write an kavita in hindi on current affairs
Answers
Answered by
0
वायु परिवहन कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं जल वाष्प सहित अन्य पदार्थों का उत्सर्जन करता है जिससे हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है.ऐसा अनुमान है कि ग्लोबल वार्मिंग पर पड़ रहे इस प्रतिकूल प्रभाव में वायु परिवहन का लगभग पांच प्रतिशत योगदान है.इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के अनुमानों के मुताबिक हवाई यात्रियों की संख्या 2036 तक लगभग दोगुनी हो जायेगी.इसी बीच एयरलाइन उद्योग का लक्ष्य है कि CO2 के उत्सर्जन को 2005 के स्तर से घटा कर 2050 तक आधा कर दिया जाए.कुछ एयरलाइनें बिजली-संचालित विमान का शुरुआत करने जा रही हैं.
Similar questions