Write any essay of 250 words on swachata andholan in hindi
Answers
2 अक्टोबर 2014 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया। महात्मा गाँधी का यह एक सपना था कि सब भारत वासी स्वच्छता के बारे में सीखें और उसका अमल करें।
अगर सब नागरिक अपने आसपास के जगह साफ रखें तो बीमारियाँ फैलना बंद हो जायेंगी । हमारा घर, मुल्क, और देश सुन्दर दीखेंगे। सफाई के मामले में हम हिंदुस्तानी विदेशी वासियों से बहुत पीछे हैं। भारत को स्वच्छ और साफ रखने से हमारे पैसे, जो अस्पतल में और दवाइयों के लिये खर्च करते हैं, वे बच जायेंगे । सफाई और स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक जिम्मेदारी बनती है।
भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सिर्फ दो घंटे हर हफ़्ते लगाना है हमें इस काम में। स्वच्छ भारत में लोग ना गंदगी करेंगे और ना करने देंगे ।
विद्यालयों में छोटे बच्चे सफाई और स्वास्थ्य के बारे में सीखते हैं। गंदगी, कूड़ा, और कचरे से होनेवाले नुकसान भी समझते हैं। विद्यार्थी बडे हो कर जब नागरिक बन जायेंगे, तब भारत को स्वच्छ और साफ रखेंगे। विद्यार्थियों को सवास्थ्य के बारे मे जानकारी होने से वे अच्छे संस्कार भी सीखेंगे। और अपने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक रहेंगे।
विद्यालयों में विद्यार्थियों को सब कुछ साफ रखने की आदत पड जाती है, तब वे बिना बताये ही अपनी जगाह के साथ साथ असपास के जगहों को भी साफ और सुन्दर रखने का जिम्मेदारी ले लेंगे। जहाँ पर सरकार या नगर पालिका अच्छा प्रबन्धन नहीं कर पाती है, वहां कुछ स्वैच्छिक संस्थानों को सफाई के कम सौंपना चाहिये। इन संस्थानों को कुछ नाममात्र भुगतान भी दिया जा सकता है।
हमें गावों में और ज्यादा शौचालय बनाने होंगे। इस में नगर मुनिसिपलिटी और पंचायत की विशेष भूमिका है। भारत की स्वच्छता की यह कोशिश मानव शृंखला बनकर और बढ़ेगा। अखबार, टीवी और रेडियो पर प्रसारणों और चर्चाओं लोगों की जानकारी बढ़ेगी । कुछ सालों के बाद हिंदुस्तान पश्चिमी देशों जैसे एकदम बढिया और सुन्दर हो जाएगा।
Answer:इस मिशन का एकमात्र उद्देश्य अपने देश को हमेशा के लिए स्वच्छ और खुश नागरिकों के साथ साफ और विकसित देश बनाना है।
जय हिन्द, जय भारत
"साफ भारत, खुशहाल भारत"
स्वच्छ भारत अभियान भाषण 6
मेरा नाम.......है। मैं कक्षा....में पढ़ता/पढ़ती हूँ। सबसे पहले मैं सभी आदरणीय अध्यापकों को सुबह की नमस्ते कहना चाहती हूँ। मैं अपनी कक्षा अध्यापिका का/की बहुत आभारी हूँ कि, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे आप सभी के सामने भाषण देने की कला को प्रदर्शित करने का अवसर दिया। मैंने इस अवसर पर भाषण देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, ए क्लीन इंडिया कैंपेन को इसकी आवश्यकता और हम सबके लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना है। ये भारत को 2019 तक, स्वच्छ भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जाने वाला सामूहिक आन्दोलन है। महात्मा गाँधी, जिन्हें बापू और राष्ट्र का पिता कहा जाता है, ने हमेशा लोगों के स्वस्थ्य और समृद्ध जीवन के लिए स्वच्छता पर जोर दिया हालांकि, लेकिन लोगों के उचित तरह से सहयोग न कर पाने के कारण ज्यादा प्रभावशाली नहीं बना पाये।
भारत की स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, भारत की सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को 2 अक्टूबर 2014 को (बापू की 145वीं जयंती पर), 2 अक्टूबर 2019 (बापू की 150वीं जयंती) तक पूरा करने के लक्ष्य के साथ शुरु किया गया। ये अभियान सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को लेकर पूरे भारत में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए शुरु किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अभियान को शुरु करते समय कहा था कि, “मैं ये दावा नहीं करता कि नव-निर्वाचित सरकार ही सब कुछ कर रही है। सभी सरकारों ने देश में कुछ ना कुछ स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अवश्य किया है; मैं उन सबकी इसके लिए प्रशंसा करता हूँ। स्वच्छ भारत अभियान राजनीति से परे है। ये देशभक्ति से प्रेरित है, न कि राजनीति से।”
सफाई केवल एक व्यक्ति या स्थान से जुड़ी हुयी नहीं है, अपने साथ ही निकट भविष्य में अपने चारों ओर वास्तव में भारत को स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी है। ये देश में रहने वाले 12 अरब लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान को सफल और प्रभावशाली मिशन बनाने के लिए, भारत के प्रधानमंत्री ने 9 भारतीय व्यक्तित्वों को अभियान में शामिल करने के उद्देश्य से नामांकित किया ताकि, वो अपने क्षेत्र में इस अभियान को शुरु करके जागरुकता फैला सके और इस श्रृंखला को आगे इसी तरह बढ़ाया जाये जब तक स्वच्छ भारत का संदेश सभी तक न पहुँच जाये।
इस अभियान का उद्देश्य, पूरे देश में खुले में शौच को पूरी तरह से खत्म करके साफ-सफाई और स्वच्छता को बनाये रखना है। भारत में साफ-सफाई और स्वच्छता को बनाये रखने से देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही इसके नागरिकों को स्वस्थ्य और खुश रखने के लिए आर्थिक स्तर में बढ़ावा देने में महान अवसर लायेगा। साफ-सफाई बीमारियों के होने के अवसरों को कम करने के द्वारा सभी को सारे आयामों शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आन्तरिक रुप से खुश और स्वस्थ्य रखती है।
जय हिन्द, जय भारत
"स्वच्छ भारत, बीमारीमुक्त और आर्थिकरुप से मजबूत भारत"।
धन्यवाद।
सम्बंधित जानकारी:
स्वच्छ भारत/स्वच्छ भारत अभियान पर कविता
स्वच्छता पर भाषण
स्वच्छता के महत्व पर भाषण
स्वच्छ भारत पर भाषण
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
बाल स्वच्छता अभियान पर निबंध
स्वच्छता पर निबंध
स्वच्छता भक्ति से भी बढ़कर है
Archana Singh
An Entrepreneur (Director, White Planet Technologies Pvt. Ltd.). Masters in Computer Application and Business Administration. A passionate writer, writing content for many years and regularly writing for Hindikiduniya.com and other Popular web portals. Always believe in hard work, where I am today is just because of Hard Work and Passion to My work. I enjoy being busy all the time and respect a person who is disciplined and have respect for others.
NEXTशिक्षा के महत्व पर भाषण »
PREVIOUS« स्वच्छता पर भाषण
SHARE
PUBLISHED BY
Archana Singh
3 YEARS AGO
RELATED POST
मेरी माँ पर भाषण
बाल दिवस पर शिक्षकों के लिए भाषण
बाल दिवस पर स्वागत भाषण
RECENT POSTS
भाषण
मेरी माँ पर भाषण
माँ के रिश्ते की व्याख्या कुछ शब्दों करना लगभग असंभव है। वास्तव में माँ वह व्यक्ति है जो अपने प्रेम…
4 months ago
कविता
श्रमिक दिवस/मजदूर दिवस पर कविता
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का दिन विश्व भर के कामगारों और नौकरीपेशा लोगों को समर्पित हैं। 1 मई को मनाये जाने…
5 months ago
निबंध
मेरी माँ पर निबंध
माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को…
5 months ago
नारा
चुनाव पर स्लोगन (नारा)
चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक देश की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, यहीं कारण है कि इसे लोकतंत्र के पवित्र पर्व के…
5 months ago
निबंध
भारत निर्वाचन आयोग पर निबंध
भारत में चुनावों का आयोजन भारतीय संविधान के द्वारा गठित किये गये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है। भारत…
5 months ago
निबंध
चुनाव पर निबंध (Essay on Election)
चुनाव या फिर जिसे निर्वाचन प्रक्रिया के नाम से भी जाना जाता है, लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और…
5 months ago
All Rights Reserved
Explanation: