Write dialogues in Hindi between two friends who are discussing a memorable trip, emphasizing the difference between learning about a place from books, media vis a vis actual experience.
Answers
cat hat batExplanation:
jet
दो दोस्तों के बीच मे एक यात्रा को लेकर वार्तालाप।
राम: अरे श्याम क्या हाल चल है। तुम्हे दिल्ली की यात्रा कैसी लगी।
श्याम: नमस्ते राम, मुझे तो दिल्ली की यात्रा मे काफी ज़्यादा मज़ा आया।
राम: हाँ श्याम मुझे भी काफी ज़्यादा मज़ा आया मैंने तो दिल्ली के बारे मे सिर्फ किताबों मे पढ़ा था।
श्याम: हाँ राम मैंने भी दिल्ली के बारे मे सिर्फ किताब मे पढ़ा था। किताब मे दिल्ली के बारे मे जो लिखा था दिल्ली मुझे उससे भी अधिक पसंद आयी।
राम: हाँ किताब मे लाल किला देखना और अपने आंखों से लाल किले को देखने मे काफी ज़्यादा अंतर है। a
श्याम: हाँ मित्र किताबों मे वो मज़ा कहाँ आता है, जो किसी जगह को अपनी आँखों से देखने मे आता है।
राम: हाँ मित्र तुम एकदम सही बोल रहे हो। अच्छा शयम मेरी क्लास का समय हो रहा कल फिर मिलते है।
श्याम: हाँ मित्र जाओ अचे से पढ़ाई करना।