English, asked by paramvijay99, 1 year ago

write essay on diwali

Answers

Answered by ashish367
5







दिवाली निबंध


भारत एक ऐसा देश है जिसको त्योहारों की भूमि कहा जाता है। इन्हीं पर्वों में से एक खास पर्व है दीपावली जो दशहरा के 20 दिन बाद अक्तूबर या नवंबर के महीने में आता है। इसे भगवान राम के 14 साल का वनवास काटकर अपने राज्य में लौटने की खुशी में मनाया जाता है। अपनी खुशी जाहिर करने के लिये अयोध्या वासी इस दिन राज्य को रोशनी से नहला देते है साथ ही पटाखों की गूंज में सारा राज्य झूम उठता है।

दीपावली का मतलब होता है, दीपों की अवली यानी पंक्ति। इस प्रकार दीपों की पंक्तियों से सुसज्जित इस त्योहार को दीपावली कहा जाता है। दीवाली को रोशनी का उत्सव या लड़ीयों की रोशनी के रुप में भी जाना जाता है जो कि घर में लक्ष्मी के आने का संकेत है साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के लिये मनाया जाता है। असुरों के राजा रावण को मारकर प्रभु श्रीराम ने धरती को बुराई से बचाया था। ऐसा माना जाता है कि इस दिन अपने घर, दुकान, और कार्यालय आदि में साफ-सफाई रखने से उस स्थान पर लक्ष्मी का प्रवेश होता है। उस दिन घरों को दियों से सजाना और पटाखे फोड़ने का भी रिवाज है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन नई चीजों को खरीदने से घर में लक्ष्मी माता आती है। इस दिन सभी लोग खास तौर से बच्चे उपहार, पटाखे, मिठाइयां और नये कपड़े बाजार से खरीदते है। शाम के समय, सभी अपने घर में लक्ष्मी आराधना करने के बाद घरों को रोशनी से सजाते है। पूजा संपन्न होने पर सभी एक दूसरे को प्रसाद और उपहार बाँटते है साथ ही ईश्वर से जीवन में खुशियों की कामना करते है। अंत में पटाखों और विभिन्न खेलों से सभी दीवाली की मस्ती में डूब जाते है।





☜☆☞ please mark brainlist▄︻̷̿┻̿═━一
Answered by Madhu7409
3
Diwali is the most significant and famous festival of the India which is being celebrated every year all over the country as well as outside the country. People celebrate it very enthusiastically to commemorate the returning of Lord Rama to his kingdom, Ayodhya after a long period of time of 14 years of exile after defeating the Ravana.


On the returning day of Lord Rama, people of Ayodhya had illuminated their homes and pathways to welcome their Lord with the great enthusiasm. It is a sacred Hindu festival which symbolizes the triumph of goodness over badness. It is also celebrated by the Sikhs to commemorate the release of their 6th Guru, Sri Hargobind Ji, from the Gwalior jail by the Mughal Emperor Jahangir.

Markets are decorated with lights just like a bride to give it a marvelous festive look. At this day market is full of big rush specially the sweet shops. Kids get new clothes, fire crackers, sweets, gifts, candles and toys from the market. People clean and whitewash their houses and decorate with electric lights some days earlier to the festival.

I hope it will help you...
please mark me as brainlist please please please please please


Similar questions