Hindi, asked by bhoomi43, 1 year ago

Write essay on my best friend in hindi

Answers

Answered by Abhaystar11
6
मेरा सबसे अच्छा दोस्त कुछ खास है जिससे मैं अपनी सारी भावनाएँ बाँट सकता हूँ। वो राघव है। वो मेरे पड़ोसी के रुप में मेरे साथ एक ही कालोनी में रहता है। हम दोनों नर्सरी क्लास के पहले दिन ही एक-दूसरे से मिले थे। हम दोनों क्लास में एक साथ बैठते हैं और बिना किसी परेशानी के बहुत खुशी से सबकुछ बाँटते हैं। हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं साथ ही साथ एक-दूसरे की ज़रुरत को भी समझते हैं। वो एक लंबा, गोरा, अच्छा दिखने वाला, स्मार्ट और स्वाभाव से नेतृत्वकर्ता है। वो पढ़ाई में बहुत अच्छा है और सभी से अच्छा व्यवहार करता है। वो अपने क्लास और गृहकार्य को ध्यानपूर्वक करता है। वो अपने क्लास शिक्षकों का पसंदीदा छात्र है क्योंकि वो बहुत समयनिष्ठ है और सभी सदाचार का अनुसरण करता है।

हम लंच के समय में अपना टिफिन बाँट कर खाते हैं। वो मेरी भावनाओं की कद्र करता है और हमेशा मेरी मदद करता है। हम दोनों की बहुत सी बातें जैसे शौक, पसंद, नापसंद आदि एक जैसे हैं। हम दोनों को गीत सुनना, कार्टून देखना और घर पर कैरम खेलने से प्यार है। हम दोनों स्कूल और खेल के मैदान में एक-दूसरे का ध्यान रखते हैं। जब भी हम दोनों में से कोई स्कूल में कुछ दिनों के लिये नहीं आ पाता है तो हम दोनों एक-दूसरे की कॉपी से मदद ले लेते हैं। खाली समय में हम दोनों को सीनरी, कला बनाना पसंद है। हम लोग हर सर्दी और गर्मी की छुट्टियों में अपने अभिभावकों के साथ पिकनिक और यात्रा पर जाते हैं।

Answered by shreya51191
3
मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह, और सम्मान की भावना है। जीवन एक मित्र के बिना व्यर्थ है। एक अच्छा दोस्त आपको अपने दुख-सुख को बताता है आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है। जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह पूर्ण रुप से मदद करता है। वह आपकी समस्याओं को दूर करता है और आपको सांत्वना भी देता है।

अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने अपने प्रिय मित्र पर एक निबंध प्रस्तुत किया है। अगर स्कूल छात्र चाहें तो इस निबंध का उपयोग अपनी परीक्षा में अपने प्रिय दोस्त पर निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं।


adi1474: osm
Similar questions