Hindi, asked by devissandhu, 2 months ago

write five lines on importance of time in hindi​

Answers

Answered by sitakri258
1

Answer:

Choose and write 5 lines by own ......

Try ......

कुछ एेसे इंसान होते हैं जो सिर्फ समय को ही दोषी मानते हैं आपने अक्सर इधर-उधर कहीं न कहीं किसी न किसी से ये सुनने को मिलता होगा कि क्या करें समय ही नही मिलता हम आपको बताते हैं कि इस तरह के व्यक्ति अपने समय को पूरी तरह से बर्वाद कर देते हैं.

वास्तव इस तरह के इंसान लगातार time के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाते हैं क्योंकि समय गतिमान हैं हमें इसके साथ कदम से कदम मिला कर चलना होता हैं अन्यथा हम और आप पिछङ जाते हैं.

समय जैसी मूल्यवान संपदा का भंडार होते हुए भी हम हमेशा उसकी कमी का रोना रोते रहते हैं क्योंकि हम इस अमूल्य समय को बिना सोचे समझे कई जगह पर खर्च कर देते हैं.

वास्तविकता ये हैं दोस्तों दरअसल में हम लोगों को भी अच्छे से ये पता ही नहीं चलता कि हमारा time कहां वेफिजूल खर्च हो रहा हैं इसके लिए आपको अपनी छोटी छोटी बातों और अपने काम पर ध्यान देना होगा.

इसमे हम आपकी थोड़ी सी help किये देते है बहुत आसान है जिससे आप अपना time save करे सकते है और अपनी life के बारे में कुछ सोच सकते है हमेशा बड़ा करने के सपने देखे.

जब आप सुबह सो कर उठते है फ्रेश होते है उसके बाद आपका पुरे दिन का प्लान आपकी diary में होना चाहिए साथ ही साथ कौन कौन से काम है और उनमे कितना समय आपको करने में लगेगा ये सब आपके पास note होना चाहिए.

इस type के कुछ टिप्स अपना कर आप अपना और अपने परिवार वालो का कीमती समय बर्बाद होने से बचा सकते है try जरूर करके देखे आपका फायदा ही होगा.

Development की राह में समय की बर्बादी ही सबसे बङा दुश्मन होता है अगर समय एक बार हाँथ से निकल गया तो फिर कभी वापस नही आता है हमारा बहुमूल्य वर्तमान क्रमशः भूत बन जाता है जो कभी वापस नही आता.

सत्य कहावत है कि बीता हुआ समय और बोले हुए शब्द कभी वापस नही आ सकते इसलिए आप ऐसा तो नहीं कर रहे है अगर हाँ तो आज ही बदल दे अपने schedule को अपने अंदर पर्सनालिटी डेवलपमेंट करे.

महा कवि कबीर दास जी ने भी कहा है समय के ऊपर 2 लाइन उन्होंने कहा है-

“काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।

पल में परलै होयेगी, बहुरी करेगा कब।।”

अर्थात: सच ही तो है कहा है दोस्तों किसी भी काम को कल पर नही टालना चाहिए जो करना है आज ही कर डाल क्योंकि एक पल में time बदल जाता है फिर वो वक्त जीवन में लौट कर वापस नहीं आता है.

अगर आप आज का काम कल पर और कल का काम परसों पर टालोगे तो काम अधिक हो जायेगा और फिर आप उससे manage नहीं कर पाओगे और आपन अच्छा वक्त आपके हाथो से निकल जायेगा.

जैसे बासी काम बासी भोजन की तरह अरुचीकर हो जायेगा समय जैसे बहुमूल्य धन को सोने-चाँदी की तरह रखा नही जा सकता क्योंकि समय तो गतिमान है वह चलता रहता है इस पर हमारा अधिकार तभी तक है जब हम इसका सदुपयोग करें अन्यथा ये नष्ट हो जाता है.

समय का उपयोग धन के उपयोग से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी की सुख-सुविधा इसी पर निर्भर है.

चाणक्य के अनुसार समय का क्या महत्व है – जो व्यक्ति अपने जीवन में समय का ध्यान नही रखता उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है.

time जितना कीमती और वापस न मिलने वाला तत्व है उतना उसका महत्व हम लोग प्रायः नही समझते परन्तु जो लोग इसके महत्व को समझते हैं वो विश्व पटल के इतिहास पर सदैव विद्यमान रहते हैं और आप भी ऐसा कर सकते है क्योंकि सफलता के बीज हम सबके अंदर होते है.

Answered by Anonymous
1

Answer:

समय सबसे बड़ी शक्ति है। यह बहुत मानव के हर चरण को देखा । यह एक बच्चे और एक आदमी में बदल बच्चे के रूप में किंवदंती देखा ।

यह एक व्यक्ति का महिमामंडन कर सकता है और दूसरे में, यह उसे भी तैनात कर सकता है । भगवान कृष्ण ने कहा- "हमें समय के साथ बदलने की जरूरत है या यह हमें बदल देगा" जिसका अर्थ है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को नहीं बदलता है, तो वह एक परिवर्तन का कारण बन सकता है जो अप्रत्याशित होगा।

इसलिए, समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। समय है कि वापस नहीं आएगा, तो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि यह विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करें ।

हम जल्दी जाग जाना चाहिए ताकि मुझे और अधिक समय मिल जाए इस्तेमाल किया। अक्सर काम करने से समय बचाने में मदद मिलेगी ।

इस तरीके से, हम समय बचा सकते हैं और एक कार्यक्रम बनाकर, कोई भी सफलता प्राप्त कर सकता है।

Similar questions