Hindi, asked by fatemaattari11, 8 months ago

write improvements from Kavita Vachan​

Answers

Answered by yadavreetesh52
1

दोस्तों काफी समय पहले एक लड़का जो कि बेरोजगार था वह इधर उधर नौकरी के लिए भटक रहा था तभी एक सेठ के यहां पर उसे अखबार पढ़ने का काम मिल गया.वह लगभग 45 घंटे अखबार या किताबें सेठजी को पढ़कर सुना था,एक दिन ऐसे ही घर में काम करते करते सेठ जी के यहां पर उसे कुछ रुपए मिल गये तो उसने वह रूपए किताबों से छुपाकर एक तरफ रख दिए जिससे वह नीचे ना गिरे.

वोह लड़का शाम को जाते वक्त सेठ जी को ये बात बताना भूल गया,अगले दिन जब वोह लड़का काम पर आया तोह सेठ जी के घर के सभी लोग चिंतित थे,उन् सभी ने चोरी वाली बात उस लड़के को बताई तब उस लड़के ने अपने सेठ जी को कल की पूरी बात बताई कहा की मेने वोह रूपये नीचे से उठाकर अलमारी में रखी किताबो के नीचे छुपा कर रख दिए थे जिससे वोह खो ना जाए.

सेठ जी उस लड़के की बात और उसकी इमानदारी को जानकर बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने उसको जिंदगी में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया और वाकई में वह लड़का बड़ा होकर एक हिंदी साहित्यकार बना,उनका नाम राम नरेश त्रिपाठी है.दोस्तों वास्तव में अगर हम अपने जीवन में इमानदारी रखते है तोह हम बहुत आगे बढ़ सकते है क्योकि हमें बहुत से लोगो का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है.

Answered by mohdsamihome
1

Answer:

Its chapters Summary for class 9th

Attachments:
Similar questions