Write in hindi letter to your younger brother telling about describing morning walk
Answers
Answer:
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई पार्थ ,
पार्थ आशा करता हूँ तू ठीक होगा । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें पता है की मैं अब छात्रावास में रहता हूँ घर से दूर इसलिए तुम्हें अपनी सेहत और सभी बातों का ध्यान खुद रखना होगा | सुबह रोज़ सैर पर जाया करो इससे तुम्हारी सुबह और सारा दिन अच्छा रहेगा | मन दिमाग सब स्वस्थ रहेगा | सुबह-सुबह की ताज़ा हवा हमारे शरीर को ठीक रखती है और हरी-हरी घास में नंगे पैर घुमा करो इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है |शुद्ध हवा में साँस लेने से दिमाग भी तेज चलता है, सुबह की सैर करने से स आपके शरीर के पाचन तंत्र को भी बहुत फायदा होता है | सुबह की सैर करने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है तथा साथ ही शरीर के जोड़ों और माँसपेशियों को नई ऊर्जा मिलती है। आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे |
तुम्हारा बड़ा भाई,
रोनित |
if the answer is correct please mark me as a brainlist
![](https://hi-static.z-dn.net/files/db7/3b7b51c651a5a72469a7a6197b645f41.jpg)