write some moral slogans in hindi
Answers
Answered by
2
1. अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो | और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है |
2. सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
3. जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो |
4. हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये |
5. जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
6. इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगो से बहुत आगे हो जो try ही नहीं कर
7. सिर्फ एक जीवन है इसे पुरे जोश से अपने लक्ष्य की तरफ लगा दो
8. “जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह पाच मिनट के लिए मुर्ख रहता है, पर जो प्रश्न पूछता ही नहीँ वो जिंदगीभर के लिए मुर्ख बन जाता हैं.
9. कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।
10. जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है
2. सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
3. जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो |
4. हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये |
5. जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
6. इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगो से बहुत आगे हो जो try ही नहीं कर
7. सिर्फ एक जीवन है इसे पुरे जोश से अपने लक्ष्य की तरफ लगा दो
8. “जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह पाच मिनट के लिए मुर्ख रहता है, पर जो प्रश्न पूछता ही नहीँ वो जिंदगीभर के लिए मुर्ख बन जाता हैं.
9. कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।
10. जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है
Similar questions