Write the informal letter in hindi
Answers
Given in Hindi grammar go and check it will help you
टैगोर आवास
धरमतल्ला रोड, कोलकाता – 4
21 दिसंबर, 2009
पूज्यवर पिताजी,
सादर चरण-स्पर्श
आपका प्यार-भरा पत्र मिला। पत्र पढ़कर दिल बाग-बाग हो गया। माताजी स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं- यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक काॅलेज में अवकाश है। बहुत दिनों के बाद पुनः हमलोग एक साथ होंगे। इसकी कल्पना मात्र से मैं रोमांचित हो जाती हूँ।
जहाँ तक मेरी विश्वविद्यालयी परीक्षा की तैयारी की बात है, वह मेरी दृष्टि में बहुत ही अच्छी है। मैंने सारे पेपर भली-भाँति तैयार कर लिए हैं। पिछली टर्मिनल परीक्षा में मात्र दो नंबर के कारण में महाविद्यालय टाॅपर नहीं हो सकी। इस बार मैंने तैयारी जमकर की है। आपके कथनानुसार मैंने काॅलेज टाईम के बाद के समय की रूटिन बना ली है। सुबह में भी तीन बजें से साढ़े छह तक स्टडी करती हूँ। फिर कोचिंग के बाद लगभग चार घंटे पढती हूँ। पता है, पिताजी, इस बार की मासिक परीक्षा में तो मुझे प्रिंसिपल साहब ने डबल स्टार दिए हैं। मेरी उत्तर-पुस्तिका में कहीं भी लाल निशान नहीं है। आप निश्चिंत रहें। इस बार आपकी लाडली अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी
शेष समाचार पूर्ववत् है इधर मेरी सहेली पूजा चक्रवर्ती की माँ बहुत ज्यादा अस्वस्थ हो गई हैं। कभी-कभी तो पूजा उदास हो जाया करती है। पिछले साल उसी को सर्वश्रेष्ट छात्रा का पुरस्कार मिला था। आपके और माताजी के स्वास्थ्य की कामना करते हुए पत्र समाप्त करती हूँ।
आपकी लाडली
अंशु अनू