write the poem on life in hindi
Answers
Answered by
0
“जिंदगी”कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ गलतियाँ भी करो, करो कुछ सही
जियो इसको ऐसे कि यादगार बन जाये
जियो इसको ऐसे कि लाजवाब बन जाये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ नासमझीयाँ भी करो ,पर समझो हर घड़ी
करो कुछ ऐसा काम कि शानदार बन जाये
करो कुछ नाम कि तेरा भी एक इतिहास बन जाये
शायद फिर से मौका ना दे ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
दिल की भी बात सुनों,मन की ही हरदम नही
जिंदगी जियो गीत की तरह कि एक साज बन जाये
और इस जहाँ मे आने वाला हर कोई इसे दोहराये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
बस कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ गलतियाँ भी करो, करो कुछ सही
जियो इसको ऐसे कि यादगार बन जाये
जियो इसको ऐसे कि लाजवाब बन जाये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
कुछ नासमझीयाँ भी करो ,पर समझो हर घड़ी
करो कुछ ऐसा काम कि शानदार बन जाये
करो कुछ नाम कि तेरा भी एक इतिहास बन जाये
शायद फिर से मौका ना दे ये जिंदगी
कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
दिल की भी बात सुनों,मन की ही हरदम नही
जिंदगी जियो गीत की तरह कि एक साज बन जाये
और इस जहाँ मे आने वाला हर कोई इसे दोहराये
शायद फिर ना मिले ये जिंदगी
बस कुछ पल की है ये जिंदगी
कब गुजर जाये कुछ पता ही नही
dainvincible1:
if it helps..plzz mark as brainlist
Answered by
1
ज़िंदगी....
कभी गम तो कभी खुशी देती है जिंदगी,
कभी हँसाती तो कभी रुलाती है जिंदगी।
ईश्वर ने जो दिया वह तोहफा है जिंदगी,
जो कभी धूप तो कभी छाया दे उसी का नाम है जिंदगी।
जिससे हर दिन नए नए सबक मिलते,
जो हर अनुभव से हमे वकरूफ़ कराती वो है जिंदगी।
जिसे कभी कोई न समझ सके वो पहेली है जिंदगी,
जो हमे मुश्किलों में थामे वह सहेली है जिंदगी।
अपने अपनेे कर्मों के आधार पर मिलती है जिंदगी,
कभी सपनो के बीच तो कभी अकेली है जिंदगी।
कभी राह दिखाती तो कभी भूला देती है जिंदगी,
पर तब भी कभी हाथ और साथ ना छोड़ती है जिंदगी।
कुछ पलों की होती है यह ज़िंदगी,
इन पलों को जीना सीखो,
क्योंकि पता नही कल रहे या न रहे यह ज़िंदगी।
hope this helps you...
please mark it as a brainliest answer...
कभी गम तो कभी खुशी देती है जिंदगी,
कभी हँसाती तो कभी रुलाती है जिंदगी।
ईश्वर ने जो दिया वह तोहफा है जिंदगी,
जो कभी धूप तो कभी छाया दे उसी का नाम है जिंदगी।
जिससे हर दिन नए नए सबक मिलते,
जो हर अनुभव से हमे वकरूफ़ कराती वो है जिंदगी।
जिसे कभी कोई न समझ सके वो पहेली है जिंदगी,
जो हमे मुश्किलों में थामे वह सहेली है जिंदगी।
अपने अपनेे कर्मों के आधार पर मिलती है जिंदगी,
कभी सपनो के बीच तो कभी अकेली है जिंदगी।
कभी राह दिखाती तो कभी भूला देती है जिंदगी,
पर तब भी कभी हाथ और साथ ना छोड़ती है जिंदगी।
कुछ पलों की होती है यह ज़िंदगी,
इन पलों को जीना सीखो,
क्योंकि पता नही कल रहे या न रहे यह ज़िंदगी।
hope this helps you...
please mark it as a brainliest answer...
Similar questions