English, asked by neelam1984pandey, 8 hours ago


Write the releted words as shown
in the words family

Answers

Answered by reshmachavan286
1

Explanation:

तुम्हारे केस गोयल से काले हैं,

हमें आकर्षित करने वाले हैं।

तुम्हारे नैन सागर से गहरे हैं,

मेरे हृदय पर इनके पहरे हैं।

तुम्हारी मुस्कान तो इतनी चंचल है,

जैसे रेत में पड़ा कहीं जल है।

तुम्हारे मुख पर एक ऐसी आभा है,

जिससे हो सकता जगत में उजाला हो।

विरले ही जगत में मुख ऐसे,

समक्ष जिनके चंद्र ने शस्त्र को डाला हों।

तुम्हारी सुंदरता का क्या बखान करूं,

मन करे कि विस्तृत व्याख्यान करूं।

हा तुम हो अति सुंदर नारी,

तुम्हारी सुंदरता रत्नों से प्यारी।

तुम रात पूर्णिमा की हो प्रिये,

जो प्रेमी के मन को लुभाता है।

एक बार तुम्हारा दर्शन हो जिसे,

आमरण सुंदरता का बखान करें।

मन हो कि बड़ा करे कुछ वह,

इस पर विस्तृत व्याख्यान करें।

हां तुम्हारी सुंदरता अति सुंदर है,

मानो यौवन का समंदर है।

Similar questions