write your views regarding election in Hindi
Answers
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा हो चुकी है. तकरीबन छह हफ्ते तक चलने वाले इन चुनावों में हिमालय की तराई से लेकर दक्षिण के समुद्री तट तक करोड़ों लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. क्या आपको इस चुनाव (Lok Sabha Election) में होने वाले खर्च का अंदाजा है?
11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले Lok Sabha Election में करीब 50,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. साल 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव में इससे कम रकम खर्च हुई थी.
सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (CMS) के मुताबिक, पिछले Lok Sabha Election से इस बार खर्च 40 फीसदी ज्यादा रह सकता है. दिलचस्प तथ्य यह है कि जिस देश की 60 फीसदी आबादी रोजाना तीन डॉलर से कम की आमदनी में अपना गुजारा करती है, वहां आम चुनाव में प्रति वोटर आठ डॉलर खर्च हो रहा है.
hope helps u
pls mark my answer as brain list
#pls follow me