Physics, asked by pal292635, 2 months ago

X
A
B
2. Two cars A and B have
their x-t graph as given
in figure. Which one has
the greater velocity?​

Answers

Answered by EHARICHARAN3A
0

Answer:

The slope of distance-time graph for car B makes a larger angle with the time-axis. Thus, its slope is larger than the slope of distance-time graph for car A. Thus, the speed of car B is greater than that of car A.

Explanation:

i think its useful for you then please mark me as brainlist answer

Answered by SmitaMissinnocent
1

Answer:

वर्णों के समुदाय को ही वर्णमाला कहते हैं। हिन्दी वर्णमाला में 52 वर्ण हैं। उच्चारण और प्रयोग के आधार पर हिन्दी वर्णमाला के दो भेद किए गए हैं:

(क) स्वर

(ख) व्यंजन

उच्चारण के समय की दृष्टि से स्वर के चार भेद किए गए हैं:

ह्रस्व स्वर - जिन स्वरों के उच्चारण में कम-से-कम समय लगता हैं उन्हें ह्रस्व स्वर कहते हैं। ये चार हैं- अ, इ, उ, ऋ। इन्हें मूल स्वर भी कहते हैं।

दीर्घ स्वर - जिन स्वरों के उच्चारण में ह्रस्व स्वरों से दुगुना समय लगता है उन्हें दीर्घ स्वर कहते हैं। आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ दीर्घ स्वर के उदाहरण है।

संयुक्त स्वर - दो भिन्न प्रकृति (विजातीय) स्वरों के मिलने से जो स्वर बनते है, उन्हें संयुक्त स्वर कहते है।

प्लुत स्वर - जिन स्वरों के उच्चारण में दीर्घ स्वरों से भी अधिक समय लगता है उन्हें प्लुत स्वर कहते हैं। प्रायः इनका प्रयोग दूर से बुलाने में किया जाता है।वनिता की ममता न हुई, सुत का न मुझे कुछ छोह हुआ,

ख्याति, सुयश, सम्मान, विभव का, त्यों ही, कभी न मोह हुआ।

जीवन की क्या चहल पहल है, इसे न मैंने पहचाना,

सेनापति के इक इशारे पर मिटना केवल जाना।

मसि की तो क्या बात? गली की ठिकरी मुझे भुलाती है,

जीते जी लड़, मरूं, मरे पर याद किसे फिर आती है?

जग भूले, पर मुझे बस सेवा धर्म निभाना है,

जिसकी है यह देह, उसी में इसे मिला मिट जाना है।

सैनिक को किसका छोह प्राप्त नहीं हुआ? 

सुत का

विभव का

Similar questions