(xi किन स्थानों पर मरने वालों की कोई परवाह नहीं करता ?
क) नदियों के किनारे
ख) निर्जन स्थानों में
(ग) गाँव में
(घ) सभी जगह
Answers
Answered by
0
(xi किन स्थानों पर मरने वालों की कोई परवाह नहीं करता ?
सही जवाब है,
ख) निर्जन स्थानों में
व्याख्या :
निर्जन स्थान में मरने वालों की कोई परवाह नहीं करता।
‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक जब तिब्बत की अपनी यात्रा के दौरान तिब्बत के दाँडे ऐसी ही एक निर्जन जगह थी। जहाँ पर डाकूओं का आतंक रहता था। इस निर्जन जगह पर यदि डाकू किसी को मार भी दें तो कोई पता नहीं चले। लेखक ने डाकूओं के डर से अधिकारी का भेष बनाया, क्योंकि अधिकारी लोगों को डाकू कुछ नहीं कहते। लेखक को डर था यदि वह आम यात्री के रूप में वहां से जाएगा तो इस निर्जन स्थान पर मार देने पर कोई परवाह नहीं करेगा। इसीलिये लेखक ने डाकुओं से बचने के लिये भिखारी का भेष बनाया।
Similar questions