Hindi, asked by parchasukanya, 2 days ago

ये चित्र हमसे कुछ कह रहे हैं... हमें अपने विचार प्रकट करने की प्रेरणा दे रहे हैं। लगभग साठ से सत्तर शब्दों में शीर्षक देते हुए चित्रों का वर्णन कीजिए-​

Attachments:

Answers

Answered by rani9687
2

Answer:

शीर्षक:- मां का प्यार

Explanation:

सुबह हर रोज मां हमें नींद से जगाती है ।वह हमें बहुत प्यार करती है । सुबह हो गया है बच्चे को अपने स्कूल में जाना है इसीलिए उसकी मां उसको सुबह उठा रही है। जल्दी स्कूल में जाने के लिए। बच्चा बहुत खुश है वह सुबह जल्दी भी नींद से नहीं उठना चाह रहा है और थोड़ी देर सोना चाहिए लेकिन उसे स्कूल जाना है। सुबह का सूरज उन दोनों के और देख रहा है।

सुबह की सूरज भी बहुत मीठा लग रहा है वह लग रहा है कि कुछ गुनगुना रहा है हंस रहा है खेल रहा है और उन दोनों से कुछ कह रहा है। यह सुबह का एक बहुत प्यारा सा समय है और बहुत सुंदर सा चित्र दर्शन किया गया है।

Please mark me as Brainliest.

Similar questions