Social Sciences, asked by mousamhazarika6010, 10 months ago

यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था (अ) काबुल (ब)बिस्मार्क
(स) मेत्सिनी (द) गैरीबाल्डी ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था

सही जवाब है,

(स) मेत्सिनी

व्याख्या :

जोसेफ मेत्सिनी ‘यंग इटली’ संस्था का संस्थापक था। इस संस्था की स्थापना मेत्सिनी ने सन् 1831 ईस्वी में की थी।

इस संस्था के 3 नारे थे पहला नारा था कि परमात्मा में विश्वास रखो,

दूसरा नारा था सब भाइयों एक हो जाओ।

और तीसरा नारा था, इटली को स्वतंत्र करो।

मेत्सिनी को इटली के एकीकरण का श्रेय प्राप्त है। उसने अपनी संस्था के माध्यम से इटली के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जगाई और इटली के युवाओं को देश प्रेम संघर्ष या बलिदान के लिए प्रेरित किया। उसी के आह्वान से इटली का एकीकरण संभव हो पाया।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था

गेरिबिल्दी सही उत्तर है |

Similar questions