योग का संदेश गोपियों को कैसा लगा
Answers
योग का संदेश गोपियों को कड़वी ककड़ी के समान लग रहा था। गोपियां श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी हुई थीं और उद्धव उनकी प्रेम भरी भावनाओं को ना समझते हुए उन्हें योग एवं ज्ञान का संदेश दे रहे थे। वह योग एवं ज्ञान का संदेश जो उन्हें प्रेमपथ से हटकर चलने के लिए कह रहा था। जबकि गोपियां श्रीकृष्ण के प्रति प्रेमपथ पर चलना चाहती थी। उन्हें श्री कृष्ण के साकार रूप को छोड़कर निराकार निर्गुण ईश्वर का ध्यान करने का मार्ग जरा भी अच्छा नहीं लगा। उन्हें उद्धव द्वारा दिया गया योग संदेश बिल्कुल पसंद नहीं आया।
Answer:
योग का संदेश गोपियों को कड़वी ककड़ी के समान लग रहा था।
योग का संदेश गोपियों को कड़वी ककड़ी के समान लग रहा था।गोपियां श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी हुई थीं और उद्धव उनकी प्रेम भरी भावनाओं को ना समझते हुए उन्हें योग एवं ज्ञान का संदेश दे रहे थे। वह योग एवं ज्ञान का संदेश जो उन्हें प्रेमपथ से हटकर चलने के लिए कह रहा था।