Hindi, asked by asing8840, 1 month ago

'योग' की व्याख्या कीजिए।​

Answers

Answered by kajalkaur982004
0

योग (संस्कृत: योगः ) एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। यह शब्द - प्रक्रिया और धारणा - हिन्दू धर्म,जैन पन्थ और बौद्ध पन्थ में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है। ... पाशुपत योग और माहेश्वर योग जैसे शब्दों के भी प्रसंग मिलते है।

हमारे ऋषि मुनियों ने योग के द्वारा शरीर मन और प्राण की शुद्धि तथा परमात्मा की प्राप्ति के लिए आठ प्रकार के साधन बताए हैं, जिसे अष्टांग योग कहते हैं.. यम,नियम,आसन,प्राणायाम,प्रात्याहार,धारणा,ध्यान,समाधि।

Answered by shanusoni8349
0

Explanation:

योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। यह शब्द - प्रक्रिया और धारणा - हिन्दू धर्म,जैन पन्थ और बौद्ध पन्थ में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है। ... पतंजलि योगदर्शन में क्रियायोग शब्द देखने में आता है।

योग का लक्ष्‍य आत्‍म-अनुभूति, सभी प्रकार के कष्‍टों से निजात पाना है जिससे मोक्ष की अवस्‍था या कैवल्‍य की अवस्‍था प्राप्‍त होती है।

hope it helps you dear..!

Similar questions