Hindi, asked by polasrinivasarao6444, 8 months ago


युग रत्ना के
क स्थान पर आप होते तो कोन- कोन में
प्रश्नउठाते ?
Those who answer my question correctly
I will give them 45 points and mark them as Brainlist​

Answers

Answered by umeshbhatt2003
0

Answer:

चूहे के बिल से निकले साँप को देखकर भयभीत भोलानाथ जब गिरता-पड़ता घर भागता है तो उसे जगह-जगह चोट लग जाती है। वह अपने पिता को ओसारे में हुक्का गुड़गुड़ाता हुआ देखता है परंतु उनकी शरण में न जाकर घर में सीधे माँ के पास जाकर माँ के आँचल में छिप जाता है। साँप से भयभीत अर्थात् विपदा के समय पिता के दुलार की कम, माता के स्नेह, ममता और सुरक्षा की ज़रूरत अधिक होती है। यह सुरक्षा उसे माँ के आँचल में नज़र आती है, इसलिए बच्चे का अपने पिता से अधिक जुड़ाव होने पर भी विपदा के समय वह पिता के पास न जाकर माँ की शरण में जाती है।

Answered by Anonymous
1

युगरत्ना के स्थान पर हम होते तो हम भी वही प्रश्न उठाते जो युगरत्ना ने उठाए थे। युगरत्ना ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बेहद गंभीर प्रश्न उठाए थे और विश्व के नेताओं से अपील की थी कि वह पर्यावरण की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।

Similar questions