Hindi, asked by jyoti85vk99, 6 hours ago

युगावतार गांधी भावार्थ​

Answers

Answered by raj268798
6

Answer:

युगांतर गांधी एक कविता सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखी गई है इस कविता में कवि ने गांधीजी की निडर और किसी से नहीं डरने वाले पुरुष के बारे में बताया है गांधी जी को आज भी याद किया जाता है गांधीजी को युग का अवतार कहा जाता है गांधीजी कभी पीछेनहीं हटे आगे बढ़ते रहे और सबको यही प्रेरणा दी आजादी पाने के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन गांधीजी पीछे कभी नहीं देख पीछे कभी नहीं देखा उन्होंने और निडर होकर चलते ही रहे गांधीजी से शांति है को अपनाकर अंग्रेजी को बाग निकाला अंग्रेजों कोबाग निकाला था तो गांधीजी इस देश के राष्ट्रपिता है हमारे और हमेशा रहेंगे

Answered by rk9002360
1

युगवतार गांधी श्री सोहनलाल द्विवेदी द्वारा एक लिखी गई कविता है जिसमें कि गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व महानता का वर्णन किया गया है स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी आवाज सुनकर लोग उनका अनुसरण करने लगे ऐसे युग पुरुष ने सत्य और अहिंसा और प्रेम के बल पर भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाई

Similar questions