Social Sciences, asked by ManishDwivedi4867, 1 year ago

योजना आयोग ने विकास का मार्ग, किस प्रकार आगे बढ़ाया?

Answers

Answered by shishir303
0

योजना आयोग ने विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के तहत अनेक उद्योगों की स्थापना करके विकास का मार्ग आगे बढ़ाया।

योजना आयोग ने लौह इस्पात उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग, सीमेंट उद्योग, कागज उद्योग, चीनी उद्योग आदि का सिलसिलेवार ढंग से विकास किया। इन उद्योगों का विकास करने के लिए योजना आयोग ने अनेक पंचवर्षीय योजनाओं को लागू किया।

योजना आयोग भारत सरकार की एक संस्था थी, जिसका कार्य देश के विकास हेतु योजनाएं बनाना था। इस संस्था की स्थापना 1950 में की गई थी। इस संस्था का अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता था। 2014 में योजना आयोग को खत्म करके उसकी जगह पर नीति आयोग का गठन हुआ। यह भी भारत सरकार की योजना आयोग के सदृश विकास की नीतियां बनाने वाली एक संस्था है।

Similar questions