ये मेरे बाग की मिट्टी को कुछ तो है।
ये जादुई ज़मीं है क्या?
ज़मीं को जादू आता है।
अगर अमरूद बीजूं मैं, तो ये अमरूद देती है,
अगर जामुन की गुठली डालूँ, तो जामुन
करेला तो करेला...नींबू तो नींबू!
देती है,
अगर मैं फूल माँगू, तो गुलाबी फूल देती है,
मैं जो रंग हूँ उसे, वो रंग देती है।
ये सारे रंग क्या उसने नीचे छुपा रक्खे है मिट्टी में?
बहुत खोदा मगर कुछ भी नहीं निकला!
ज़मीं को जादू आता है!
ज़मीं को
बड़े करतब दिखाती है।
ये लंबे-लंबे ऊँचे ताड़ के जब पेड़,
उँगली पर उठाती है,
जादू आता है,इसका मीनिंग क्या है
Answers
Answered by
1
Answer:
hi good afternoon friends......mmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm
Similar questions