या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी।। पंक्ति में कौनसा अलंकार है
Answers
Answered by
26
Answer:
इस वाक्य में अनुप्रास अलंकार का प्रयोग हुआ है।
Explanation:
Have A Nice Day
Answered by
12
या मुरली मुरलीधर की अधरान धरी अधरा न धरौंगी।। पंक्ति में कौनसा अलंकार है
प्रश्न में दी गई पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है|
अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती है, वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।
इस वाक्य में गोपी दूसरी सखी से श्री कृष्ण की भांति वेशभूषा धारण करने को कहती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14378434
तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये पंक्ति में कौन सा रस है?
Similar questions