Chemistry, asked by nikhilkumar7290, 1 year ago

यूरो -II का संबंध है
(क) मृदा प्रदूषण से
(ख) वायु प्रदूषण से
(ग) जल प्रदूषण से
(घ) इनमें कोई नहीं

Answers

Answered by babliyadavb
1

यूरो -II का संबंध है

Answer:  

यूरो -II  का सम्बन्ध वायु प्रदूषण से है जिसके अनुसार विशेषकर सीसा रहित वाहनों के प्रयोग को अनिवार्य किया गया है

Explanation:

वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए यूरोपीय संघ द्वारा कुछ मानकों का निर्धारण किया गया जिन्हें यूरो मानक कहा गया है । यूरो 'यूरोपियन यूनियन स्टैण्डर्स फार पैसेंजर कार' का संक्षिप्त रूप है।  मोटर वाहनो से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण होता है,जिसे रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने 1992 में यूरो-1और 1996 में यूरो-2 मानक तथा वर्ष 2000 में यूरो-3 मानक लागू किया है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए इन मानकों का पालन आवश्यक है।

 

Answered by dackpower
0

यूरो -II का संबंध है (ख) वायु प्रदूषण से

Learn More

यूरो 2 मानक ने कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन के लिए सीमा को कम कर दिया और पेट्रोल और डीजल दोनों वाहनों के लिए अप्रकाशित हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड की संयुक्त सीमा को भी कम कर दिया।

यूरो 2 ने पेट्रोल और डीजल के लिए विभिन्न उत्सर्जन सीमाएं पेश कीं।

यूरो 2 उत्सर्जन सीमा (पेट्रोल)

सीओ - 2.2 ग्राम / किमी

एचसी + एनओएक्स - 0.5 ग्राम / किमी

पीएम - कोई सीमा नहीं

यूरो 2 उत्सर्जन सीमा (डीजल)

सीओ - 1.0 ग्राम / किमी

एचसी + एनओएक्स - 0.7 ग्राम / किमी

पीएम - 0.08 ग्राम / किमी

Learn More

निम्नलिखित में से विषैली गैस है-

brainly.in/question/11852514

Similar questions