यूरोपीय संघ के प्रमुख उद्देश्य लिखिए।
Answers
Answer:
ये उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
1. यूरोप में शांति जनकल्याण तथा यूरोपीय संघ के मूल्यों को प्रोत्साहित करना ।
2. संघ के नागरिकों को स्वतंत्रता सुरक्षा तथा न्याय प्रदान करना ।
3. सदस्य राष्ट्रों के मध्य आर्थिक सामाजिक तथा क्षेत्रीय एकीकरण को प्रोत्साहित करना ।
4. यूरोपीय संघ की जनता के मध्य एकता को मजबूत करना तथा उसकी इतिहास संस्कृति व परम्पराओं का सम्मान करना ।
5. सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाना तथा उनके मध्य समन्वय बनाते हुये एक आर्थिक और मौद्रिक संघ की स्थापना करना ।
6. जीवन्त विकास के सिद्धान्त के आधार पर यूरोप में आर्थिक व सामाजिक उन्नति को बढ़ाना तथा आर्थिक एकीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना ।
7. यूरोपीय महाद्वीप में विभेदों को समाप्त करना तथा भविष्य के यूरोप के निर्माण के लिए ठोस आधार तैयार करना ।
8. यूरोपीय संघ में सामान्य सुरक्षा व विदेश नीति को लागू करना ताकि यूरोपीय पहचान मजबूत हो सके तथा विश्व और यूरोप में शांति सुरक्षा व उन्नति को बढ़ावा मिल सके ।
Hope it to be helpful....
Thank you.
Answer:
यूरोपीय संघ के उद्देश्य
- सभी सदस्य देशो में समान विदेश और सुरक्षा नीति को अपनाना ।
- आंतरिक मामलो में सभी देशो का सहयोग।
- न्याय से जुड़े मुद्दों में सबका सहयोग ।
Explanation:
यूरोपीय संघ 28 यूरोपीय देशों का समूह है।
यूरोपीय संघ के उद्देश्य है सभी देशो के बीच एक समान मुद्रा का चलन , इन देशो के बीच वीज़ा मुक्त आवागमन होना , यूरोपीय संघ के देशो के लिए एक केंद्रीय बैंक की स्थापना करना और यूरोपीय संघ के देशो में एक नागरिकता कानून को अपनाना ।