Hindi, asked by ankitadebnath79, 1 year ago

या तो बच्चा राज कायम कर लो या मुझे ही रख लो।' अम्मा ये कब कहा और इसका परिणाम क्या हुआ?

Answers

Answered by nikitasingh79
187
“ या तो बच्चाराज कायम कर लो या मुझे ही रख लो” अम्मा ने यह शब्द तब कहे जब बच्चों ने घर में भयंकर उपद्रव मचा दिया। सारा सामान कूड़े-करकट के समान लग रहा था। घर की दशा दुर्दशा में बदल चुकी थी ।अम्मा के कथन का यह परिणाम निकला कि पिताजी ने सभी बच्चों को एक पंक्ति में खड़ा करके पूरी बटालियन का कोर्ट मार्शल कर दिया ।उन्हें चेतावनी दे डाली कि अगर किसी बच्चे ने किसी वस्तु को हाथ लगाया तो उसका रात का खाना बंद हो जाएगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
27

Answer:

अम्मा ने बच्चों द्वारा किए गए घर के हालत को देखकर ऐसा कहा था। जब पिताजी ने बच्चों को घर के काम काज में हाथ बँटाने को कहा तब उन्होंने इसके विपरीत सारे घर को तहस-नहस कर दिया। जिससे अम्मा जी बहुत परेशान हो गई थीं। इसका परिणाम ये हुआ कि पिताजी ने घर की किसी भी चीज़ को बच्चों को हाथ ना लगाने कि हिदायत दे डाली। अगर किसी ने घर का काम किया तो उसे रात का खाना नहीं दिया जाएगा।

Similar questions