Hindi, asked by sreenikethvinod1323, 1 year ago

"नयी ताकतों ने सिर उठाया और वे हमें ग्रामीण जनता की ओर ले गईं। पहली बार एक नया और दूसरे ढंग का भारत उन युवा बुद्धिजीवियों के सामने आया..."; आपके विचार से आज़ादी की लड़ाई के बारे में कही गई ये बातें किस 'नयी ताकत' की ओर इशारा कर रही हैं? वह कौन व्यक्ति था और उसने ऐसा क्या किया जिसने ग्रामीण जनता को भी आज़ादी की लड़ाई का सिपाही बना दिया?;

Answers

Answered by nikitasingh79
7
आज़ादी की लड़ाई के बारे में कहीं गई है बातें बुद्धिजीवी वर्ग की ओर संकेत करती हैं। इनमें महात्मा गांधी सबसे प्रमुख थे। उन्होंने कांग्रेस के संगठन में प्रवेश करते ही परिवर्तित संविधान के अनुसार कांग्रेस को लोकतांत्रिक और लोक संगठन बनाकर किसानों को संगठित किया। उन्हें आज़ादी की लड़ाई शांतिपूर्ण शिष्ठ ढंग से लड़ने की ताकत थी। इस प्रकार गांधी जी ने ग्रामीण जनता को भी आज़ादी की लड़ाई का सिपाही बना दिया था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions