Hindi, asked by alihaider8041, 1 year ago

बच्चों के उधम मचाने के कारण घर कि क्या दुर्दशा हुई ?

Answers

Answered by nikitasingh79
547
बच्चों के उधम मचाने के कारण घर की दशा बिगड़ गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे पहले दरी की हालत बुरी की गई। उसके ऊपर पानी डालकर उसे कीचड़ युक्त बना दिया गया। इसके बाद घर के बर्तनों से तोड़फोड़ की गई। मुर्गियों को इधर-उधर दौड़ाया गया । भैसों का दूध बछड़े को पिलाया गया तथा भेड़ों से भयंकर उत्पात करवाया गया। इन सब उपद्रवों के कारण घर की दशा दुर्दशा में बदल गई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
75

Explanation:

कहानी में 'मोटे-मोटे किस काम के हैं' बच्चों के बारे में कहा गया है क्योंकि वे घर में अपने माता-पिता के कामकाज में जरा सी भी मदद नहीं करते थे तथा दिन भर सारा समय खेलने में निकाल देते थे। इस तरह से ये कामचोर हो गए थे। उनके पिताजी ने फरमान जारी कर दिया की अब ये बच्चे काम करेंगे ना कि आराम

Similar questions