Hindi, asked by gabbar212968, 4 months ago

या तो बच्चाराज कायम कर लो या मुझे ही रख लो।” अम्मा ने कब कहा? और इसका परिणाम क्या हुआ?​

Answers

Answered by tinkik35
6

Explanation:

अम्मा ने बच्चों द्वारा किए गए घर के हालात को देखकर ऐसा कहा था | पिताजी ने बच्चों में कामचोरी निकालने की नियत से उन्हें घर के कामकाज में हाथ पचाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इसके विपरीत किया |पूरे घर का हूलिया ही बदल गया था | चारों तरफ सामान बिखरा दिया ,मुर्गियों और भेड़ों को घर में घुसा दिया | जिसका परिणाम यह हुआ कि काम करने के बजाय उन्होंने घर का काम दो गुना बढ़ा दिया जिससे अम्मा भी बहुत परेशान हो गई | उन्होंने पिताजी से साफ-साफ कह दिया या बच्चों से काम करवा लो या मैं मायके चली जाती हूं | इसका परिणाम यह हुआ कि पिताजी ने घर की किसी भी चिज़ को हाथ ना लगाने की हिदायत दे डाली नहीं तो सजा के लिए तैयार रहने को कहा |

Answered by Anonymous
6

Answer:

अम्मा ने बच्चों द्वारा किए गए घर के हालत को देखकर ऐसा कहा था। जब पिताजी ने बच्चों को घर के काम काज में हाथ बँटाने को कहा तब उन्होंने इसके विपरीत सारे घर को तहस-नहस कर दिया। जिससे अम्मा जी बहुत परेशान हो गई थीं। इसका परिणाम ये हुआ कि पिताजी ने घर की किसी भी चीज़ को बच्चों को हाथ ना लगाने कि हिदायत दे डाली। अगर किसी ने घर का काम किया तो उसे रात का खाना नहीं दिया जाएगा।

Similar questions