Hindi, asked by abhinav4831, 10 months ago

युद्धो से बढ़ती द्वेषता पर अपने विचार प्रकट किजिए​

Answers

Answered by durgeshbajpai899
0

Explanation:

मनुष्य दिन प्रतिदिन अपने निजी स्वार्थों के चलते युद्ध की कगार पर पहुंचता जा रहा है I कई सारे देश अपने निजी हितों को ध्यान में रखते हुए दूसरे देश  इसकी वजह से आपस में द्वेष का भाव बढ़ता जा रहा है, साथ ही साथ इससे कई प्रकार की आर्थिक सामाजिक छतिया भी पहुंच रही है I अतः हमें अपनी विचारधारा को व्यापक बनाकर युद्धों से बचना चाहिए और सभी के सर्वांगीण विकास के बारे में विचार करना चाहिए तभी इस धरती पर हम शांतिपूर्ण तरीके से रह सकेंगे I

Answered by bhatiamona
0

Answer:

यह वाक्य बिलकुल सत्य है , युद्ध करने  से कभी भी कोई समाधान नहीं होता | बातें आगे बढ़ती ही जाती है , कभी भी खत्म नहीं होता | हमें कभी भी लड़ाई नहीं करनी चाहिए | युद्ध के कारण बहुत सारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | स्थिति मंदी तक पहुंच जाती है , और कोई निर्णय नहीं निकलता | सबसे पहले हमें बातों को आपस में सुलझाने का प्रयास करना चाहिए | युद्ध के कारण नफरत बढ़ती है , हमेशा के लिए दुश्मन बन जाते है |

Similar questions