Hindi, asked by rg1037217, 5 months ago

युधिष्ठिर के पुकारने पर कौन जंगलों की तरफ भाग गया था​

Answers

Answered by shishir303
0

युधिष्ठिर के पुकारने पर पर विदुर जंगलों की तरफ भागे थे।

स्पष्टीकरण : ‘सत्य’ कविता में पांडवों के वनवास के समय विदुर पांडवों से मिलने आए थे तब वह यह परखना चाहते थे कि सत्य की खोज में युधिष्ठिर विदुर के पीछे कितनी दूर तक जा सकते हैं, क्योंकि युधिष्ठिर और विदुर दोनो ही ही सत्य के पालक थे। विदुर सत्य को जानते हुए  भी सत्य का साथ नही दे पा रहे थे, क्योंकि उन्हे अपनी राजनिष्ठा के कारण कौरवों का साथ देना पड़ रहा था। लेकिन वो ये पांडनों के वनवास के समय उनसे मिलने के लिए आये तो युधिष्ठिर के पुकारने पर जंगल की ओर इसलिये भाग जाते हैं, क्योंकि वे ये जानना चाहते थे कि युधिष्ठिर में सत्य का साथ देने की कितनी उत्कंठा है.

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions