Hindi, asked by reveur8929, 1 year ago

युवाओं में सोशल मीडिया में बढ़ते आकर्षण के कारण पुत्र के लिए चिंतित माता पिता के मध्य होने वाले संवाद

Answers

Answered by mchatterjee
11
माता-पिता-- बेटा हम दोनों आजकल बहुत चिंतित रहते हैं।

बेटा-- क्यों मां?

माता-पिता-- तुम आज कल मोबाइल में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हो इसलिए।

बेटा-- मां वह तो सब करते हैं।

माता-पिता-- सब डूबेंगे तो तुम भी डूबोगे।

बेटा-- ऐसा नहीं है मां।

माता-पिता-- न पढ़ाई ही ठीक से कर रहे और न ही कोई घर का काम।

बेटा-- पापा यह सोशल मीडिया है ही इतना रोमांचक। मां आप भी व्यवहार करेंगी तो अच्छा लगेगा।

माता-पिता-- हमें नहीं बर्बाद करनी हमारी बाकी की जिंदगी।

बेटा-- ऐसा मत बोलो आप लोग मैं पढ़ाई भी मन से करता हूं।

माता-पिता-- इस बार के अंक देखें है तुमने?

बेटा-- हां, मैथ्स में कम है।

माता-पिता-- फोन से ज्यादा मैथ्स पर ध्यान दो।

बेटा-- कर रहा हूं।

माता-पिता-- पता नहीं क्या होगा तुम्हारा।

बेटा-- चिंता मत किजिए सब ठीक होगा।

माता-पिता-- पता नहीं
Similar questions