Hindi, asked by Sanket963, 10 months ago

युवाओं में दिन-प्रतिदिन होने नैतिक मूल्यों में ह्रास को केंद्रीत करते हुए प्रतिष्ठित समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखें?

Answers

Answered by chetnamehra060901
12

Answer:You can write it in this way

Explanation:

145 - एल

भजनपुरा

दिल्ली

15 जून, 2020

संपादक

द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया

क्षेत्रीय कार्यालय

दिल्ली

विषय: युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का बिगड़ना

महोदय,

युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों की गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए मैं यह पत्र लिख रही हूं। शिक्षाविदों, व्यवहार, खेल और अन्य क्षेत्रों में मानक गिर रहे हैं। इससे युवाओं के बीच मूल्यों के क्षरण का सीधा संबंध है। शॉर्टकट और आसान जीवन की तलाश में, वे नैतिकता और मूल्यों के साथ समझौता कर रहे हैं।चरित्र निर्माण व्यक्तिगत लाभ के अधीन हो गया है। परिणामस्वरूप हर जगह भ्रष्टाचार है। यह हमारे राष्ट्र का नेतृत्व कहाँ करेगा? ऐसा देश जिसके लोग मूल्यों से समझौता करते हैं, वह कभी भी एक महान राष्ट्र नहीं बन सकता है।

ऐसे में किसी भी कीमत पर छात्रों के मन में मूल्यों को स्थापित करना स्कूलों और कॉलेजों की जिम्मेदारी है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मूल्यों में और गिरावट न हो। मैं माता-पिता और शिक्षकों से अपील करता हूं कि वे युवाओं में मूल्यों को विकसित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कृपया अपने विचारों को अपने व्यापक रूप से प्रसारित दैनिक में कुछ जगह दें।

धन्यवाद

प्रार्थी

चेतना मेहरा

Answered by syed2020ashaels
0

युवाओं में दिन-प्रतिदिन होने नैतिक मूल्यों में ह्रास को केंद्रीत करते हुए प्रतिष्ठित को समाचार पत्र:

कमला नगर,

आगरा, उत्तर प्रदेश

दिनांक: 20 जनवरी, 20XX

सेवा में,

संपादक,

हिन्दुस्तान टाइम्स, बेंगलुरु,

कर्नाटक।

विषयः ।नैतिक मूल्यों में ह्रास को केंद्रीत करते हुए प्रतिष्ठित समाचार पत्र

महोदय,

मैं (नाम) हूं कमला नगर का प्रबंधक । आज कल युवा पीढ़ी में गिरते नैतिक मूल्यों का कमी, भारत ही नहीं विश्व के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। नई पीढ़ी में नैतिकता के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है। आवश्यकता इस बात की है कि कक्षाओं में दिए जाने वाले नैतिक ज्ञान पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रहकर व्यवहारिक जीवन में भी उतारने की आवश्यकता है।

नैतिक मूल्यों के विकास में शिक्षकों, माता-पिता व समाज के सभी वर्गो की सहभागिता अपेक्षित है। विज्ञान तकनीकी व आधुनिकीकरण के आधुनिकीकरण में हम अपने नैतिक मूल्यों को खोते जा रहे हैं। इसलिए हमने ध्यान देना होगा और जागरूकता लाने होगी । आशा है कि इससे भविष्य में भी बहुत सहयाता होगी ।

सधन्यवाद,

भवदीय

पार्थ

Project code #SPJ2

https://brainly.in/question/9696776?referrer=searchResults

Similar questions