yadi aap Karamat Ali ki jagah par Hote toh is sandarbh Mein Apne vichar likhiye
Answers
Answered by
2
If I was there on place of karamat Ali than even I would leave the cow in the cattle ranch
azizbilakhiya:
please give big answer
Answered by
33
Here is the answer
करामत अली दोस्त को दिए गए वचन को निभाने वाले और पशु की पीड़ा समझने वाले इंसान थे । यदि करामत अली की जगह में होता तो मै भी वही करता जो करामत अली ने किया । जब हम पशु को पालते है ,तो उसकी सुख सुविधा और खाने पीने की उचित व्यावस्था करना हमारी जिम्मेदरी होती है।यदि मेरे समक्ष करामत अली जैसी स्थिति उत्पन्न होती , तो मै भी अपने पशु को भूखा मरते देखने या उसे कसाई के हाथों बेचने के स्थान पर किसी अच्छे पशु घर ( गौ शाला ) मै ही दाखिल कराता ।पशु घर में अपने जैसे अन्य पशुओं के साथ मेरा प्रिय पशु भी सुखपूर्वक अपना शेष जीवन बिता सकता ।इससे मुझे बहुत संतोष होता !
धन्यवाद!!
करामत अली दोस्त को दिए गए वचन को निभाने वाले और पशु की पीड़ा समझने वाले इंसान थे । यदि करामत अली की जगह में होता तो मै भी वही करता जो करामत अली ने किया । जब हम पशु को पालते है ,तो उसकी सुख सुविधा और खाने पीने की उचित व्यावस्था करना हमारी जिम्मेदरी होती है।यदि मेरे समक्ष करामत अली जैसी स्थिति उत्पन्न होती , तो मै भी अपने पशु को भूखा मरते देखने या उसे कसाई के हाथों बेचने के स्थान पर किसी अच्छे पशु घर ( गौ शाला ) मै ही दाखिल कराता ।पशु घर में अपने जैसे अन्य पशुओं के साथ मेरा प्रिय पशु भी सुखपूर्वक अपना शेष जीवन बिता सकता ।इससे मुझे बहुत संतोष होता !
धन्यवाद!!
Similar questions