yadi barsat na hoti in essay in hindi in 100 -120 words
Answers
Answer:
बहुत जोरो से बारिश हो रही थी, मैं सुबह पाठशाला जाने के लिए तैयार था। रोज की तरह आज भी हमारे घर पर टीवी पर समाचार देख रहे थे। तभी पता चला कि ज्यादा बारिश के कारण सभी जगह पानी भर गया है और इसी वजह से सारी पाठशालाओं को छुट्टी दे दी गई है।
छुट्टी का नाम सुनकर मैं आनंद से नाचने लगा, टीवी पर बारिश ज्यादा होने के कारण क्या नुकसान हुआ है वह दिखाया। बारिश के कारण हुई तबाही देखकर मैं दंग रह गया। तभी मेरे मन में कल्पना आई अगर बारिश नहीं होती तो।
अगर बारिश नहीं हुई तो लोगों को बारिश से होने वाली तकलीफ नहीं होगी और ज्यादा पानी भरने से होने वाला नुकसान भी किसी का नहीं होगा और लोग बड़े आनंद से रहेंगे। और मैं इस विषय पर और विचार करने लगा।
अगर बारिश नहीं हुई तो हमें पीने के लिए पानी कैसे मिलेगा और बारिश नहीं होगी तो नदी और तालाब कैसे भरेंगे। अगर नदियां और तालाब नहीं बचेंगे तो उसमें रहने वाले जीव कैसे जी पाएंगे बिना पानी के वे सभी मारे जाएंगे।
हमारे आजू-बाजू में हम जो हरे भरे पेड़ देखते है जो हमें हवा, खाने के लिए फल और छाया देते है वह सभी पेड़ अगर बारिश नहीं हुई तो सूख कर मर जाएंगे। यह सुंदर निसर्ग जो हम देखते है वह केवल एक रेगिस्तान स्वरूप पत्थरों का प्रदेश बन जाएगा।