India Languages, asked by shamsmohammed64091, 1 year ago

Yadi chumbkiya yamyotar se 30° ke kod par ek chumbak latkane par vah chatiz ke saath 45° ka kod banata hai to vastvik nati kod ka man hoga

Answers

Answered by bably66
2

चुंबक एक ऐसा पदार्थ है जो कि लोहा और चुंबकीय पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करता है वह चुंबक कहलाता है. अगर आपके पास कोई चुंबक का टुकड़ा है और आप उसे अगर किसी लोहे के पास लेकर जाते हैं तो वह उसके साथ में बहुत आसानी से चिपक जाता है. लेकिन अगर चुंबक ज्यादा बड़ी है तो वह और ज्यादा मजबूती से लोहे के साथ या दूसरी किसी चुंबकीय पदार्थ के साथ में चिपक जाता है. चुंबक का यही गुण इसे खास बनाता है.आज के समय में चुंबक का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है जहां पर भी हमें किसी वस्तु को चुंबकीय बल द्वारा उठाना पड़ता है. वहां पर चुंबक का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा स्पीकर बनाने के लिए भी चुंबक का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपने किसी स्पीकर को खोलकर देखा है तो उसके अंदर आपको एक गोल चुंबक देखने को मिलती है. तो इसी प्रकार चमक का इस्तेमाल कई वस्तुओं में किया जाता है. चुंबक के बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है लेकिन जैसे-जैसे हम आगे पढ़ाई करते हैं. चुंबक के बारे में और ज्यादा जानकारी हमें पढ़ने को मिलती है. अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में जा रहे हैं तो आप को चुंबक के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आज इस पोस्ट में हम आपको चुंबक से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Similar questions