Hindi, asked by kxhxyxux, 1 year ago

yadi cycle Tumse bolne Lagi toh

Answers

Answered by bhatiamona
182

Answer:

यदि साइकिल तुमसे बोलने लगी |

एक दिन मेरी साइकिल मुझसे बोलने लगी , मैं तुम्हारा हमेशा साथ देती हूँ | तुम्हें जब भी जरूरत होती है, तुम मुझे ले कर जाती हूँ | कभी तुम मेरे बारे में यह सोचती नहीं हो , मैं भी कभी थक जाती हूँ |मेरे बारे में कभी नहीं सोचती हूँ | मुझे ख़ुशी है मैं सब  की  मदद  करती हूँ| तुम कभी मेरे बारे में सोच लिया करो | मैं रोज़ तुम्हें अपने खर्चे से बचाती हूँ | मुझे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत नहीं है | मुझे रोज़-रोज़ कर भगा कर ले जाते हो  | कभी-कभी खराब सड़कों पर भगा कर ले कर जाती हो | मैं  भी थक जाती हूँ |

मुझे उस दिन लगा की मुझे साइकिल मेरा इतना साथ देती है , मुझे इसका ध्यान रखना चाहिए|  

Answered by Anonymous
139

Answer:

यदि साइकिल बोलने लगी तो

यदि मेरी साइकिल बोलने लग तो मेरी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी। मैं अपने साइकिल से बात कर सकूंगा जिससे वह मुझे समझ सकेंगे और वह हमेशा मेरा साथ देगी। यदि साइकल बोलने लगे तो हम रास्ते में अकेले नहीं चलेंगे, क्योंकि मुझसे कोई तो बात करने वाला होगा और वह मेरी साइकिल होगी। हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे। मैं जहां भी जाऊंगा। अपनी साइकिल को लेकर जाऊंगा।

हमेशा उसका ख्याल रखूंगा। वक्त पर उसे साफ करूंगा वक्त पर उसे धोऊंगा । और वक्त पर उसे सर्विसिंग कराने के लिए ले जाऊंगा। जिससे वह स्वस्थ रहेगी और उसके अंदर कोई बीमारी नहीं रहेगी वह हवा से बातें करेंगी। जिससे मैं कभी भी कहीं भी जाने के लिए लेट नहीं होउंगा । हम दोनों पक्के मित्र की तरह हो जाएंगे।

Similar questions