Hindi, asked by Fatema1873, 9 months ago

Yadi hapne bagavan ki ma jaise kisi dukkiya ko deka he to huski kahani likiye

Answers

Answered by adityakumarsmishra
3

Explanation:

  1. मोहन नाम का लड़का अपने गांव में रहता था वह अपनी पढ़ाई करने के लिए अपने पिता के साथ शहर आया ! उसकी मां भी उसके साथ शहर आई !
  2. शहर में मोहन का एक बड़े स्कूल में दाखिला हुआ स्कूल से घर जाते हुए मोहन को सड़क पर एक बूढ़ी औरत दिखाई देती थी !
  3. मोहन देखता था कि वह बूढ़ी औरत लोगों से कुछ खाने के लिए मांगती है !
  4. मोहन रोज उस बूढ़ी औरत को अपने टिफन में से कुछ खाने के लिए दे दिया करता था
  5. मोहन का यह रोज का काम हो हो गया था मोहन जब भी उस बूढ़ी औरत को देखता उसे बहुत दुख होता मैं रोज उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए दे दिया करता !
  6. बहुत दिनों तक ऐसा ही चलता रहा मोहन उस बूढ़ी औरत को रोज कुछ ना कुछ खाने के लिए दिया करता !
  7. एक दिन अचानक क्या हुआ कि मोहन को स्कूल से घर जाते हुए वह बूढ़ी औरत नहीं दिखाई थी !
  8. इसलिए मोहन उस बूढ़ी औरत के लिए कुछ खाने के लिए लाया था परंतु वे उसे दे नहीं पाया !
  9. अगले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ मोहन को वह बूढ़ी औरत है वहां पर नहीं मिली !
  10. अगले दिन लोगों से पूछताछ करने पर मोहन को पता चला कि उस बूढ़ी औरत की मृत्यु हो गई है मैं काफी समय से बीमार थी !
  11. मोहन को यह बात सुनकर बड़ा दुख हुआ क्योंकि मोहन जब भोजपुरी औरत को कुछ खाने के लिए देता था मैं उसे बहुत सारी आशीष और दुआएं देती थी !
  12. भले ही वह औरत गरीब थी लेकिन उसका मन साफ था उसके हृदय में औरों के लिए प्यार और बच्चों के लिए सद्गुण की भावना थी !

if you satisfied this answer you like and follow .

Similar questions