Yadi hm kanch ke prigam ke sthan pr ispat ya lakdi ke prigam ka istemaal hoga to Kya hoga
Answers
Answered by
1
Answer:
खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर, लिफ्ट के बटन, सीढि़यों की रेलिंग, पानी की बोतल और कांच के बर्तन छूने के बाद अपने हाथों को साबुन से जरूर धोएं। लकड़ी, कांच, प्लास्टिरक और धातु पर कोरोना वायरस के लंबे समय तक जीवित रहने के वैज्ञानिक प्रमाण के आधार पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है।
‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस चिकनी और बिना छिद्र वाली सतहों पर सबसे लंबे समय तक टिका रहता है। इनमें लकड़ी, प्लास्टिक, कांच, स्टील, पीतल, तांबा शामिल हैं। वहीं, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो स्टील और प्लास्टिक पर कोरोना वायरस तीन दिन तक जिंदा रहता है। अगर किसी व्यक्ति ने इन तीन दिनों में संक्रमित सतह को छू दिया तो वह भी कोरोना वायरस का शिकार हो सकता है।
Similar questions