Hindi, asked by sreehariraj06, 6 months ago

yadi main scientist hota essay in HINDI FOR 30 POINTS​

Answers

Answered by akshrajain30aug2007
0

Explanation:

संसार के सामने आज जो अन्न-जल के अभाव का संकट है, कल-कारखाने चलाने के लिए बिजली या ऊर्जा का संकट है, वैज्ञानिक होने पर मैं इन जैसी अन्य सभी समस्याओं से संघर्ष करने का मोर्चा खोल देता, ताकि मानवता को इस तरह की समस्याओं से नजात दिलाया जा सके । इसी तरह आज विश्व के युवा वर्गों के सामने बेरोजगारी की बहुत बड़ी समस्या उभर कर कई तरह की अन्य बुराइयों की जनक बन रही है ।

यदि मैं वैज्ञानिक होता, तो इस तरह के प्रयास करता कि रोजगार के अधिक-से-अधिक अवसर सुलभ हो पाते । हर काम करने के इच्छुक को इच्छानुसार कार्य करने का अवसर एवं साधन मिल पाता । फलत: अन्य अनेक प्रकार की बुराइयों का स्वत: ही परिहार हो जाता । वैज्ञानिक बन कर मेरी इच्छा नाम, यश और धन कमाने की कतई नहीं है । मैं तो बस हर सम्भव तरीके से मानवता का उद्धार एवं विस्तार चाहता हूँ । मेरा विश्वास है कि थोड़ा ध्यान देने से आज का विज्ञान और वैज्ञानिक ऐसा निश्चय ही कर सकते हैं ।

Similar questions