Hindi, asked by kakshay595, 1 year ago

Yadi mein antarishk yatri ban jau nibhand in hindi

Answers

Answered by Anonymous
65

अंतरिक्ष की यात्रा हेतु 'अतरिक्ष यात्री बनना एक सर्वोत्तम अवसर है। हमारे अंतरिक्ष यात्री 'राकेश शर्मा' चाँद पर पहूँचने वाले प्रथम भारतीय को भला कौन भूल सकता है? क्या आप सुनिता विलियम्स से परिचित नही हैं , जो कि चीर काल तक अंतरिक्ष में रही हैं ?


सभी की अपनी कुछ-न- कुछ ख्वाहिशें होती हैं और उन ख्वाहिशों के आधार पर उनका भविष्य तय होता है।

मेरी भी एक ख्वाहिश बचपन से रही है कि मैं ब्रह्माण्ड में उपस्थित अनंत तारा को नजदीक से देखूँ , ग्रह-उपग्रह की सैर करुँ ।लेकिन यह तभी संभव है,यदि मै अंतरिक्ष यात्री बन जाउँ। अतरिक्ष यात्री बनने के पश्चात् में सर्वप्रथम चाँद की सैर करूँगा , जिसकी छटा धरती से इतनी मनोहर है तो निकट से कितनी अद्भूत होगी। मै तो सोचकर ही उत्साहित हो गया हूँ ।एक अंतरिक्ष यात्री के रुप में अनेक उल्काएँ, पिंड , आकाशगंगा की जानकारी मै प्राप्त कर सकता हूँ । तारों से सजे इस ब्रह्माण्ड को देखने का शौभाग्य प्राप्त होना , मानो मेरा जीवन सार्थक है ।


सच में अंतरिक्ष यात्री बनना सम्मान जनक कार्यों में से एक है ।

Answered by 2fernandesjane
5

Answer:

pls click on the image to get answer

pls mark me brainleast and follow me and thank my answers

Attachments:
Similar questions