Hindi, asked by dgill7884, 1 year ago

yadi mera ghar mangal graha par hota to

Answers

Answered by VidhuJain
310
यह सोचना मात्र  ही मन को अभिभूत कर देता है कि यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता । मंगल ग्रह सदा से ही एक आकर्षण का केंद्र रहा है । उस लाल ग्रह पर बने अपने घर की छत से आकाश गंगा को निहारना और पृथ्वी को गोलाकार रूप में देखना निश्चय ही एक अद्भुत अनुभूति होगी । मेरा यह सतत प्रयास रहेगा कि मंगल ग्रह को स्वच्छ रखूं । 


Answered by Priatouri
249

यदि मेरा घर मंगल पर होता तो मैं वही रहना चाहती I वहां से मैं पूरी दुनिया को देखती I ऊपर से दुनिया बहुत सुंदर दिखाई देती है I मंगल पर कोई प्रदूषण नहीं होता है और मैं वहां शांति से रहती I मैं वहां शांति से बैठकर ठंडी ताजी हवा का आनंद उठाती तथा ग्रहों और तारों को बहुत नजदीक से देखती I मैं वहां से कभी धरती पर नहीं आना चाहती I मंगल ग्रह से मैं अपने घर की छत को देखती I मुझे बहुत अच्छा लगता वह देख कर I मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं मंगल पर हमेशा साफ-सफाई बनाए रखूँ I

Similar questions