yadi mera ghar mangal graha par hota to
Answers
Answered by
310
यह सोचना मात्र ही मन को अभिभूत कर देता है कि यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता । मंगल ग्रह सदा से ही एक आकर्षण का केंद्र रहा है । उस लाल ग्रह पर बने अपने घर की छत से आकाश गंगा को निहारना और पृथ्वी को गोलाकार रूप में देखना निश्चय ही एक अद्भुत अनुभूति होगी । मेरा यह सतत प्रयास रहेगा कि मंगल ग्रह को स्वच्छ रखूं ।
Answered by
249
यदि मेरा घर मंगल पर होता तो मैं वही रहना चाहती I वहां से मैं पूरी दुनिया को देखती I ऊपर से दुनिया बहुत सुंदर दिखाई देती है I मंगल पर कोई प्रदूषण नहीं होता है और मैं वहां शांति से रहती I मैं वहां शांति से बैठकर ठंडी ताजी हवा का आनंद उठाती तथा ग्रहों और तारों को बहुत नजदीक से देखती I मैं वहां से कभी धरती पर नहीं आना चाहती I मंगल ग्रह से मैं अपने घर की छत को देखती I मुझे बहुत अच्छा लगता वह देख कर I मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं मंगल पर हमेशा साफ-सफाई बनाए रखूँ I
Similar questions