yadi rupaye ka prachalan Nahin Hota Aur rupaye Ko kagaj per Nahin chhapa Jata To Kya Hota Apne shabdon Mein likhiye
Answers
Answered by
1
Answer:
यदि रुपए का प्रचलन न होता तो क्या होता?
उत्तर :
यदि रुपए का प्रचलन न होता तो बाजार में वस्तुओं के खरीदने और बेचने में बड़ी कठिनाई होती। वस्तु के बदले वस्तु खरीदने में वस्तु को भार रूप में इधर से उधर लाना और ले जाना पड़ता। साथ ही, व्यापारी द्वारा बदले में ली जाने वाली वस्तु का उचित मूल्य नहीं दिया जाता। खरीदने वाले की वस्तु का मूल्य बेचने वाले के द्वारा निर्धारित होता। इस तरह व्यापारी खरीददार को ठगता।
यदि कागज पर रुपए के छापने की शुरूआत नहीं होती, तो क्या होता?
उत्तर :
धातु की मुद्रा का बोझ लादकर बाजार में वस्तु खरीदने के लिए ले जाना पड़ता। कागज की मुद्रा आसानी से और बिना भार के तथा सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकती है। ठगी और चोरी का डर बढ़ गया होता।
hope this helps :)
please mark your
Similar questions