Hindi, asked by Suhanasonu5172, 1 month ago

yadi suraj na nikle par nibandh

Answers

Answered by krishnariddhipatel
0

Answer:

यदि सूरज न निकले :-

सूरज वनस्पति और प्राणियों के जीवन का आधार माना जाता है। उसीसे हमें प्रकाश मिलता है, उष्णता मिलती है। उसीके कारण बादल बनते हैं तथा वर्षा होती है। वही अंधकार का नाश करते हमे जगाता है, सपनों की दुनिया से वास्तविक जगत में लाता है तथा सत्य और कर्तव्य का ज्ञान कराता है । पृथ्वी सूरज से ही उत्पन्न हुई है। इस प्रकार सूरज समस्त जगत का पिता है। ऐसे जीवनदाता सूरज यदि न निकले तो अधवा यदि सूरज न हो तो, सचमुच, यह सृष्टि अपने जीवन से हाथ धो बैठे।

कहाँ सूरज का अनंत प्रकाश और कहाँ मनुष्य के टिमटिमाते दीप ! यदि सूरज न निकले तो दुनिया सदा के लिए घने अंधकार में डूब जाए। हमेशा सोते रहकर और सपने देखकर तो किसी का गुजारा नहीं चल सकता। जब सूर्यदेवता अपने प्रकाश का दान ही नहीं करेंगे तो बेचारा मनुष्य अँधेरे में क्या कर पाएगा? कहाँ तक दिए जलाए जाएंगे, कहाँ तक तेल और बाती जल-जलकर अंधकार से युद्ध करते रहेंगे और कहाँ तक बिजली की बत्तियाँ आदमी को राह दिखाती रहेंगी? दीपक और बिजली के बल्ब सदा जलते ही रहे तो न जाने कितना धन उन पर बरबाद होगा? क्या गरीब परिवार भूखे रहकर ही दिए जलाते रहेंगे?

Similar questions