yadi Surya Prakash Na Hota To Vanaspati Pashu pakshi par aur Manav par kya Prabhav Padta
Answers
Answered by
148
यदि सूरज अपनी रोशनी नहीं बिखेरता तो हम सब अंधेरे में जीते और अंधेरे के साये में ही पूरे जगत को पहचानते।
दिन के उजाले को जान ही न पाते। सूरज की लालिमा और उसके तप को महसूस भी न कर पाते। पक्षियों की चूं आवाज को न हूं पाते और पेड़ -पौधे अपना खाना पाने में असमर्थ होते और मर जाते।
हम सबका कोई वजूद नहीं होता। यह दुनिया इतनी सुंदर है दिन की रोशनी के बगैर हम जान नहीं पाते और न ही देख पाते।
Similar questions