Hindi, asked by tharunkumar1625, 1 year ago

Yadi tumhe Pari mil Jaye ta

Answers

Answered by ashish229447
46
Agar mujhe pari mil jaaye to main apne desh ke liye uska bharpur istemaal krunga
Answered by MavisRee
54

यदि परी मिल जाए तो  

यदि मुझे परी मिल जाए उसके आने से पहले आहा !क्या भीनी भीनी खुशबु आती रहेगी मैं उस खुशबू में ढूंढता रहूँगा  की ऐसी अद्भुत खुशबू आ कहाँ से रही है Iफिर मुझे अपने कमरे में ही महसूस हुआ कि बादल मेरे बिस्तर के पास कैसे छाते जा रहे हैं, और वो खुशबु  लगातार मदहोश करते जा रही है I तब तक पायल की खनक सुनाई पड़ती है मैं उठ कर बैठता हूँ हलकी हलकी गुलाबी रौशनी भी आ रही है  Iअरे ये क्या हो रहा है !क्या मेरा सपना साका होने वाला है Iतब तक घुंघरू की खनक करीब आती है Iमैं देख पा रहा हूँ अरे यही परी है क्या ?

इतनी सुन्दर लम्बे लम्बे बाल और सफ़ेद पंख ,मैं उससे बातें करने लगता हूँ कि तुम परी हो यहाँ तक कैसे आई क्या तुझे पता था  कि अगर तुम मिल जाओ तो मुझे कैसा लगेगा I परी मुस्कुराकर कहती है बच्चे मुझे जब भी याद करते हैं मैं उनके पास अवश्य आती हूँ  Iलो मेरी मुठी में एक चाभी है इसे तुम रख लो इसी से सफलता के सारे द्वार खुलते हैं .परिश्रम करो Iतब तक परी अंतर्ध्यान हो जाती है I


Similar questions