Math, asked by maahira17, 11 months ago

यहाँ हर अक्षर a, b,c एक अंक दर्शाता है।
aaa
X aaa
______
aaa
aaao
aaa00
______
abcba
अगर हम a = 1 मान लें, पता करो कि b और c कौन-सी संख्याएँ हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

b = 2 और c = 3  

Step-by-step explanation:

दिया है :  यहाँ हर अक्षर a, b,c एक अंक दर्शाता है।

  aaa

X aaa

______

  aaa  

aaao  

aaa00

______

abcba  

________

हमने माना a = 1 तो b और c का मान निकालने के लिए हमें 111 × 111 को हल करना पड़ेगा।

हमें प्राप्त है -

 111

×111

---------

  111  (111 × 1)

1110  (111 × 10)

11100  (111 × 100)

-----------

12321

----------

अतः, b = 2 और c = 3  

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16015782#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ङ) एक कंपनी 1 लिटर पैक्ड पानी की बोतल 12 रुपये में बेचती है। एक दुकानदार 240 लिटर पैक्ड पानी खरीदता है। उसे कितने पैसे देने पड़ेंगे?

https://brainly.in/question/16028419

क) पैटर्न ढूँढ़ो और इसे आगे बढ़ाओ।

(0 x 9) + 1 = 1

(1 x 9) + 2 = 11

(12 x 9) + 3 = 111

(123 x 9) + 4 = _____

(1234 x 9) + 5 = _____

(12345 x 9) + 6 = _____

https://brainly.in/question/16028799

Answered by sk181231
0

Answer:

गद्य में सदल मिश्र, सदासुखलाल,लल्लू लाल आदि लेखकों ने हिंदी खड़ीबोली को स्थापित करने का काम किया। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कविता को ब्रज भाषा से मुक्त किया उसे जीवन के यथार्थ से जोड़ा।

Similar questions