Hindi, asked by vaibhavipawar4141, 4 months ago

यहाँ हर शख्स हर पल हादिसा होने से डरता है,

खिलौना है जो मिट्टी का, फना होने से डरता है। मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम-सा बच्चा, बड़ों की देखकर दुनिया बड़ा होने से डरता है। न बस में जिंदगी इसके, न काबू मौत पर इसका,

मगर इन्सान फिर भी कब खुदा होने से डरता है।

अजब ये जिंदगी की कैद है, दुनिया का हर इन्साँ, रिहाई माँगता है और रिहा होने से डरता है।
Saral Arth plz

Answers

Answered by rjnrs1
4

Answer:

कुछ लोगो मे इतना डर भरा होता है कि अपनी परछाई से भी डरते है। जिंदगी की हर चुनौति से दूर भागते है। सब आराम चाहते है पर जब मौत आराम देने आती है तब उससे भी डर कर दूर भागते है। है न अजीब बात

Similar questions