यह कैसे कहा जा सकता है कि बालगोबिन भगत की पतोहू एक आदर्श पतोहू थी? क्या आधुनिक समय में भी इस प्रकार का आदी प्रासंगिक माना जा सकता है?
Answers
¿ यह कैसे कहा जा सकता है कि बालगोबिन भगत की पतोहू एक आदर्श पतोहू थी ?
✎... बालगोबिन भगत की पतोहू एक आदर्श पतोहू थी, क्योंकि उसने अपने ससुर बालगोबिन भगत के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया। बालगोबिन भगत के पुत्र की मृत्यु के बाद जब चिता को अग्नि देने की बात आई तो पति की चिता को अग्नि बालगोबिन भगत ने अपनी पतोहू के हाथों दिलवाई। पतोहू ने बालगोबिन भगत के अनुसार ऐसा किया।
जब बालगोबिन भगत अपनी पतोहू से अपने मायके जाने के लिए बोलते हैं तो उनकी पतोहू बालगोबिन भगत को उनकी इस वृद्धावस्था में असहाय छोड़कर नहीं जाना चाहती। वह बालगोबिन भगत से अनुनय-विनय करती है कि वे उसे अपने घर से जाने को न कहें। यदि वह यहाँ से चली जाएगी तो उनकी इस वृद्धावस्था में देखभाल कौन करेगा, कौन उनको भोजन पानी देगा? हालांकि बालगोबिन भगत ने उसकी बात नहीं मानी।
इन सब बातों से सिद्ध होता है कि बालगोबिन भगत की पत्नी एक आदर्श पतोहू थी, जिसने अपने ससुर के प्रति कर्तव्य को निभाने में पूर्ण निष्ठा दिखाई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?
https://brainly.in/question/15398110
बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील क्या दी?
https://brainly.in/question/19415449
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me